आईबीपीएस (IBPS) इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन हर वर्ष आईबीपीएस (IBPS PO) पीओ ( प्रोबेशनरी ऑफिसर) , आईबीपीएस (IBPS Clerk) क्लर्क और आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) ( विशेषज्ञ अधिकारी) बैंक परीक्षा कराता है, नीचे दी गयी जानकारी IBPS बैंक परीक्षा तैयारी में बहुत काम आयेगी - IBPS बैंक परीक्षा तैयारी मॉक टेस्ट के साथ - IBPS Bank Exam Preparation in Hindi With Free Mock Test
IBPS बैंक परीक्षा तैयारी मॉक टेस्ट के साथ - IBPS Bank Exam Preparation in Hindi With Free Mock Test in Hindi
आईबीपीएस बैंक पीओ न्यू परीक्षा पैटर्न - IBPS Bank PO New Exam Pattern in Hindi
IBPS PO Pre (New) Exam Pattern in Hindi
- अंग्रेजी भाषा (English Language) - 30 अंक - प्रश्नों की संख्या - 30
- संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) - 35 अंक - प्रश्नों की संख्या - 35
- रीजनिंग (Reasoning) - 35 अंक - प्रश्नों की संख्या - 35
नोट - यह परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसके लिये एक घंटे का समय दिया जायेगा।
IBPS PO Mains (New) Exam Pattern in Hindi
- रीजनिंग (Reasoning) - 50 - प्रश्नों की संख्या - 50
- अंग्रेजी भाषा (English Language) - 40 - प्रश्नों की संख्या - 40
- संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) - 50 - प्रश्नों की संख्या - 50
- सामान्य जागरूकता (General Awareness) - 40 - प्रश्नों की संख्या - 40
- कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) - 20 - प्रश्नों की संख्या - 20
नोट - यह परीक्षा भी ऑनलाइन होती है जिसके लिये 2 घंंटे 20 मिनट का समय दिया जायेगा।
यह भी पढें - - कैसे करें बैंक पीओ की तैयारी - How to Prepare for Bank PO
- 10 टिप्स - पढाई में मन कैसे लगायें - 10 Tips - How To Make Interest in Studies
- कैसे पाये बैंक परीक्षा में सफलता - Bank Exam Success Tips In Hindi
- कुछ भी याद करने के तरीके - Ways To Memorize Anything
- पढ़ाई के लिए बेस्ट टाइम टेबल बनायें - How To Make Time Table For Study
- टॉपर बनने के बेस्ट तरीके - Best Ways to Become Topper
- याद करने के 11 जबदस्त टिप्स (11 Tricks To Remember Anything)
आईबीपीएस (IBPS) मॉक टेस्ट इन हिंदी Free Mock Test In Hindi
आईबीपीएस (IBPS) में परीक्षार्थीयों के लिये फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट (Mock Test) उपलब्ध कराया है जिससे आप घर बैठे IBPS बैंक परीक्षा तैयारी कर सकते हैं यह मॉक टेस्ट (Mock Test) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है आप इस मौक टेस्ट का लिंक आईबीपीएस (IBPS) की बेवसाइट पर भी दिया गया है
ibps online test in hindi medium, ibps clerk practice set in hindi free download, ibps po mock test in hindi, ibps clerk paper in hindi pdf, online mock test for ibps po in hindi, ibps practice set in hindi, bank online mock test in hindi, free online practice test for bank clerk exam
Post a Comment
1. बैंक मंञ को आपके लिये बनाया गया है।
2. इसलिये हम अापसे यहॉ प्रस्तुत जानकारी और लेखों के बारे में आपके बहुमूल्य विचार और टिप्पणी की अपेक्षा रखते हैं।
3. आपकी टिप्पणी बैंक मंञ को सुधारने और मजबूत बनाने में हमारी सहायता करेगी।
4. हम आपसे टिप्पणी में सभ्य शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा करते हैं।